e shram card in hindi – कोरोना काल के समय करोड़ों मजदूर का रोजगार बंद हो गया था जिस वजह इन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। भारत सरकार ने इनकी समस्या को समझते हुये कई योजना लाने का निर्णय लिया था लेकिन सरकार के पास इनका कोई भी डेटा उपलब्ध ना होने के कारण सरकार ने ई श्रम कार्ड बनवाने की योजना शुरू की जिसका लक्ष्य ऐसे मजदूरों को लाभ दिलाया जा सके।
E shram card क्या है ? ( what is e shram card in hindi )
देश के अंदर वो सभी संगठित कर्मचारी जो कि जिनका डेटा सरकार के पास नहीं है उनके भारत सरकार के द्वारा E shram card की योजना शुरू की गयी है जिसका मुख्य उद्देश्य इनका डेटा इकट्ठा करके इनके लिये नयी योजना का लाभ आसानी से दिया जा सके। इ श्रम कार्ड से लगभग 45 करोड़ असंगठित कर्मचारी को इसका लाभ मिलने वाला है जो की रोजगार के लिये अपने घर से दूर जॉब कर रहे है।
E shram card बनवाने के लिये क्या योग्यता होना आवश्यक है
असंगठित क्षेत्रो में कार्य कर रहे है लोगो के लिये सरकार कई प्रकार की योजना लाने के विचार में है लेकिन सरकार के पास ये जानकारी नहीं है कि असंगठित क्षेत्रो में कार्य कर रहे लोगो की कुल संख्या कितनी है या सीधे कहे कि सरकार के पास इनका डेटा नही है। सरकार इसलिए असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे है लोगों के लिये इ श्रम कार्ड बनवा रही है ताकि इनके जल्द से जल्द योजना बनाकर शुरू की जा सके। अगर आप भी असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो मे से एक है तो आपको ये जानना अत्यंत आवश्यक है कि इ श्रम कार्ड बनवाने के लिये क्या योग्यता होना आवश्यक है ।
चलिये जानते E shram card बनवाने के लिये आवेदक के पास कौन – कौन सी योग्यता होना अनिवार्य है ( e shram card eligibility in hindi )
- आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष होनी चाहिए ।
- आवेदक टैक्स नही देता हो ।
- आवेदक एक असंगठित क्षेत्र में कार्य करना वाला हो।
- आवेदनकर्ता EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना ।
- आवेदनकर्ता विद्यार्थी ( student ) नहीं होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता भारत का निवासी होना चाहिए ।
E shram card बनवाने के लिये लिये आवश्यक दस्तावेज (e shram card documents)
अब आप ये जान चुके है कि इ श्रम कार्ड बनवाने के लिये असंगठित क्षेत्र के लोगो के पास क्या – क्या योग्यता अनिवार्य है पर असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे है लोगो को अगर इ श्रम कार्ड बनवाना है तो उनके पास ई श्रम कार्ड के लिये आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जो कि कुछ इस प्रकार है –
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है ।
- आवेदनकर्ता के पास पेन कार्ड होना आवश्यक है ।
- आवेदनकर्ता के पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता के पास मोबाइल फोन होना आवश्यक है ।
- आवेदन कर्ता के पास पासपोर्ट साइज फ़ोटो भी होना आवश्यक है।
ई श्रम कार्ड के लिये अप्लाई कैसे करे ?
अगर आप एक असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति है और आपको इ श्रम कार्ड बनवाना है लेकिन आपको ये जानकारी नहीं है कि इ श्रम कार्ड कैसे बनवाते है । हम आपको step by step बताते है कि कैसे आपको बताते है की कैसे आप E shram card के लिये apply कर सकते है –
- Step 1 – सबसे पहले आपको इ श्रम कार्ड की ऑफिसियल साइट को ओपन करना है ।
- Step 2 – अब आपको register on इ श्रम कार्ड पर क्लिक करना है।
- Step 3 – अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जिसके ऊपर self registartion लिखा रहता है ,उसके नीचे आपको आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और captche भरकर submit कर देना है ।
- Step 4 – अब आपके मोबाइल में एक ओटीपी आयेगा जिसे fil up कर देना है।
- Step 5 – अब आपको अपना आधार कार्ड , अपनी सारी जानकारी जैसे कि नाम , पता , जन्मतिथि और आप कार्य क्या करते है ये सभी जानकारी डाल देनी है।
- Step 6 – अब आपको सबमिट मे क्लिक कर देना है।
अब श्रम एवं मंत्रालय द्वारा आपकी सारी जानकारी verify की जायेगी उसके बाद आपका इ श्रम कार्ड बन जायेगा।
E shram card बनवाने का फायदा ( e shram card ka kya fayda hai )
अब हम आपको ई श्रम कार्ड बनवाने के फायदे बतायेंगे – (e shram card se kya labh hai )
- इ श्रम कार्ड बनवाने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि भविष्य में अगर सरकार असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे है लोगो के लिये कोई योजना बनायेगी तो उसका पहला लाभ इ श्रम कार्ड धारकों को मिलेगा।
- आने वाले समय मे असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे है लोगो के बच्चो के लिये सरकार विशेष छात्रवृत्ति योजना लांच करने के विचार में है जिसका सीधा फ़ायदा E shram card धारक उठाएंगे ।
- E shram card धारकों को बिना ब्याज के लोन देने के सुविधा भी सरकार दे रही है।
- ऐसे असंगठित क्षेत्र के कार्य वाले लोग जिनके पास खुद का आवास नहीं है सरकार उनके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास और जमीन मुहैया करवाने के विचार में है , इनमें उंन्हे प्राथमिकता दी जायेगी जिनके पास पहले से इ श्रम कार्ड होगा।
- इ श्रम कार्ड धारक को सरकार हर माह 500 रुपये देने के विचार में है ।
- इ श्रम कार्ड धारक को सरकार के तरफ से 35 किलो राशन बिना किसी शुल्क के दिया जायेगा ।
- इ श्रम कार्ड धारक जिनकी आयु 60 वर्ष से ज़्यादा हो गयी है उंन्हे सरकार हर महीने 3000 रुपये की पेंसन हर माह देगी।
- E shram card धारकों की सरकार के तरफ से हेल्थ इंश्योरेंस भी किया जा रहा है जिससे अगर किसी कारण इ श्रम कार्ड धारक का देहांत हो जाता है तो उनका परिवार को धन सम्बंधित समस्या ना हो ।
ई श्रम कार्ड के नुकसान
जब कोई अच्छी चीज होती है तो उसके नुकसान भी होते है ठीक उसी प्रकार जहां इ श्रम कार्ड के फायदे तो है लेकिन उसके कुछ नुकसान भी है जैसे कि
- अगर आप एक असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति नहीं है लेकिन आपने इ श्रम कार्ड बनवा लिया है लेकिन भविष्य में आपके आप किसी संगठित क्षेत्र पर कार्य करना चाहते है तो आपका E shram card बेकार हो जायेगा ।
- अगर आप Pf एकाउंट धारक है और आपने इ श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आप आपको भविष्य में कुछ योजना के लिये आवेदन करने में समस्या का सामान करना पड़ सकता है।
- अगर आप एक student है तो आप इ श्रम कार्ड बनवा सकते है।
- अगर आप एक बार E shram card बनवा लेते है तो इससे रद्द करने के का विकल्प नही है।
आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी. इसी तरह की जानकारियां प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहिये todaytweet.com