Diwali Rangoli  जानें क्यों बनाई जाती है रंगोली

दिवाली का त्योहार बिना  रंगोली के अधूरा लगता है.

पुराने समय में जब बिजली  हर घर में नहीं पहुंच पाती थी

तब लोग अपने घर को सजाने  के लिए आंगन में रंगोली बनाते थे.

आज भी शहरों में लोग अपने  घरों को रंगोली बनाकर सजाते हैं.

भगवान राम के आगमन पर  अयोध्या में बनी थी रंगोली

अयोध्या में सभी जगह दिप  जलाकर सुसज्जित किया था

हड़प्पा सभ्यता से भी  जुड़ी है रंगोली

महालक्ष्मी के स्वागत में  बनाई जाती है रंगोली

दीपावली के दिन माता लक्ष्मी  हर घर जातीं हैं

ऐसी और रोचक स्टोरी देखने के लिए हमें फॉलो करे

www.todaytweet.com