IND vs PAK
आज मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान की मैच
T20 World Cup 2022
T20 World Cup 2022
PHOTO SOURCE: TWITTER
PHOTO SOURCE: TWITTER
आज 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा.
आज 23 अक्टूबर
को मेलबर्न के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा.
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा
PHOTO SOURCE: TWITTER
PHOTO SOURCE: TWITTER
इस मैच का सीधा प्रसारण Disney+ Hotstar पर किया जाएगा.
इस मैच का सीधा प्रसारण
Disney+ Hotstar
पर किया जाएगा.
PHOTO SOURCE: TWITTER
PHOTO SOURCE: TWITTER
रात में मेलबर्न में बारिश की संभावना है
रात में मेलबर्न में बारिश की संभावना है
भारत इस बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
भारत इस बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
PHOTO SOURCE: TWITTER
PHOTO SOURCE: TWITTER
भारतीय टीम में चार तेज गेंदबाज मौजूद हैं.
भारतीय टीम में चार तेज गेंदबाज मौजूद हैं.
आइए जानते हैं, भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
आइए जानते हैं, भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
PHOTO SOURCE: TWITTER
PHOTO SOURCE: TWITTER
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2.केएल राहुल
3.विराट कोहली
4.सूर्यकुमार यादव
5.दिनेश कार्तिक
6.हार्दिक पांड्या
7.आर अश्विन
8.अक्षर पटेल
9.भुवनेश्वर कुमार
10.अर्शदीप सिंह
11.मोहम्मद शमी
INDIAN TEAM
INDIAN TEAM
1. बाबर आजम (कप्तान)
2.शादाब खान
3.आसिफ अली
4.हारिस रऊफ
5.इफ्तिखार अहमद
6.खुशदिल शाह
7.मोहम्मद नवाज
8.मोहम्मद रिजवान
9.नसीम शाह
10.शाहीन शाह अफरीदी
11.शान मसूद
PAK TEAM
PAK TEAM
ऐसी और स्पोर्ट स्टोरी देखने के लिए हमें फॉलो करे
WWW.TODAYTWEET.COM